
CG Hostel Superintendent Posting Order : छात्रावास अधीक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी ,देखे सूची
CG Hostel Superintendent Posting Order :रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति विभाग ने छात्रावास अधीक्षकों के चयन के बाद उन्हें नियुक्ति दे दी है।आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त डॉ सारांश मित्तर ने पोस्टिंग आदेश रिलीज किये है .
CG Hostel Superintendent Posting Order : मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का पत्र क्रमांक एफ 1-34/2022 / 25-1 दिनांक 06 सितम्बर, 2023 के द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की अनुमति प्रदान किए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण अधीनस्थ शैक्षणिक सेवा संवर्ग (तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय) सेवा भर्ती नियम, 2011 एवं यथा संशोधित 2014 के नियम 6, 8, 12 एवं अनुसूची – 3 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के घोषित परिणाम दिनांक 30.12.2024 की प्रावीण्य सूची के आधार पर छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के रिक्त पदों पर नीचे दर्शित कालम नं0-03 में चयनित अभ्यर्थियों को अधीक्षक श्रेणी “द” के पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 ( वेतनमान – मैट्रिक्स) लेवल -6 में प्री-मैट्रिक छात्रावास आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से नियुक्त कर पदस्थ किया गया है .