Lifestyle

vitamin deficiency signs and symptoms-हमेशा रहें एनर्जेटिक और फिट, इन जरूरी विटामिन्स की कमी न होने दें

vitamin deficiency signs and symptoms-अगर आप दिनभर थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस करते हैं, तो इसका कारण जरूरी विटामिन्स की कमी हो सकती है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

शरीर को एक्टिव, मजबूत और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए कुछ खास विटामिन्स का पर्याप्त मात्रा में सेवन जरूरी होता है। ये विटामिन्स न केवल मसल्स को मजबूत बनाते हैं, बल्कि एनर्जी प्रोडक्शन, इम्यूनिटी बूस्ट करने और बीमारियों से बचाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

vitamin deficiency signs and symptoms-शरीर को फिजिकली स्ट्रॉन्ग और एक्टिव बनाए रखने के लिए विटामिन B12, विटामिन D और विटामिन C बेहद जरूरी हैं। विटामिन D की पर्याप्त मात्रा शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करती है, जिससे हड्डियां और मसल्स मजबूत बनती हैं।

इसकी कमी से कमजोरी, हड्डियों में दर्द और इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। शरीर में विटामिन D की आपूर्ति के लिए धूप में कुछ समय बिताना बहुत फायदेमंद होता है, जिससे न केवल हड्डियों की सेहत में सुधार होता है बल्कि दिल की सेहत भी बनी रहती है।

vitamin deficiency signs and symptoms-अगर शरीर में विटामिन B12 की कमी हो जाए, तो भूख कम लगने, मतली, ध्यान भटकने, विजन में बदलाव और शरीर में झुनझुनी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। यह विटामिन एनर्जी प्रोडक्शन और मेटाबॉलिज्म को सही बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह ब्लड सेल्स बनाने में सहायक होता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है और थकान एवं कमजोरी दूर होती है।

नर्व सिस्टम को हेल्दी रखने और मांसपेशियों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए विटामिन B12 बेहद जरूरी है। इसकी कमी को दूर करने के लिए डाइट में डेयरी फूड्स, अंडे, मछली और मांस का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है।

लाडले सपूत ने छत्तीसगढ़ की माटी को बनाया अमर...बोले चन्द्रप्रकाश वाजपेयी...आज भी प्रदेश का जर्रा जर्रा करता है याद

vitamin deficiency signs and symptoms-विटामिन C शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ फ्री रेडिकल्स से लड़कर कोशिकाओं की रक्षा करता है। यह कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे त्वचा और मसल्स हेल्दी रहते हैं। इसके अलावा, यह हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है, जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होती। विटामिन C बोन डेंसिटी बनाए रखने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में भी सहायक होता है, जो हड्डियों को कमजोर करने वाला एक प्रमुख कारण होता है। साथ ही, यह कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है, जिससे हड्डियों की मजबूती बनी रहती है।

vitamin deficiency signs and symptoms-शरीर में विटामिन C की कमी को पूरा करने के लिए आंवला, संतरा, नींबू, कीवी, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पपीता, स्ट्रॉबेरी और अनार का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

यदि आप अपनी डाइट में इन जरूरी विटामिन्स को शामिल करते हैं, तो शरीर को मजबूत और एक्टिव बनाए रखना आसान हो जाएगा। हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए विटामिन्स की कमी न होने दें और हमेशा फिट और एनर्जेटिक बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close