Madhya Pradesh News

Train cancel list:1 जून से लेकर 8 जून तक कैंसिल इतनी ट्रेनें

Train Cancelled News: एक जून से लेकर 8 जून तक रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की जानकारी.

Train cancel list।1 जून से लेकर 8 जून तक रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. आप कहीं सफर पर जाने वाले हो. अपने ट्रेन की टिकट बुक कर ली है. सफर वाले दिन आप अपना सामान पैक कर कर स्टेशन पहुंच गए हो. लेकिन आपकी ट्रेन प्लेटफार्म तक आए ही ना और आपको पता चले कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है.

Train cancel list।तो ऐसे में आपको बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जब आप कहीं जाने वाले हों. तो पहले जिस ट्रेन में अपने टिकट बुक करवाई है उसकी जानकारी चेक कर लें.

बता दें जून में रेलवे की ओर से कई ट्रेन कैंसिल की गई हैं. जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर डिवेलपमेंट और मेंटेनेंस के काम के चलते 18 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. 

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.ल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल की गई.train cancel list 
Back to top button
CG ki Baat