Madhya Pradesh News

MP news: करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

MP News: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मजदूर बताए जा रहे हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये मिक्सर मशीन को हटा रहे थे। अचानक तीनों हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

MP News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सिलवानी थाना इलाके के पडरिया कला गांव का है। यहां कुछ मजदूर एक मकान की छत की ढ़लाई कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद वे मिक्सर मशीन को हटा रहे थे।

इसी दौरान तीन मजदूर हाईवोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर हो गई। वहीं 4 अन्य मजदूर गंभीर से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button
CG ki Baat