ChhattisgarhBilaspur News

साल 2005 के अधिकारी हैं नए संभागायुक्त…नीलम एक्का को मंत्रालय का अनुभव…कलेक्टर और कमिश्नर ने किया स्वागत

अनुभवों के साथ नए कमिश्नर ने लिया कार्यभार

बिलासपुर—-सोमवार को नव नियुक्त संभागीय कमिश्नर ने पदभार ग्रहण किया। जानकाीर देते चलें कि पूर्व संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग 30 जुलाई को रिटायर्ड हो गए है। शासन ने नई व्यवस्था के तहत नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर कमिश्नरी का जिम्मा सौंपा है। नए संभागायुक्त नीलम नामदेव एक्का 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
डॉ. संजय अलंग के रिटायर्ड होने के बाद नये संभागायुक्त नीलम नामदेव एक्का ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। नए संभागायुक्त नीलम नामदेव  एक्का साल 2005 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है। इसके पहले महानदी भवन मंत्रालय रायपुर में जन शिकायत निवारण, गृह एवं जेल विभाग के सचिव के अलावा  संचालक विमानन के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर अवनीश शरण,नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक्का का पुष्प गुच्छा के साथ स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों से नए संभागायुक्त ने परिचय प्राप्त किया। सभी से काम-काज की जानकारी ली। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा, स्मृति तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थीं। संभाग स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी मुलाकात कर नए कमिश्नर को परिचय देने के साथ पुष्प गुच्छ भेंट किया।
CG News: शिविर आयोजन कर स्कूली बच्चों का जाति व जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के निर्देश

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close