education

नवसंकल्प संस्थान के 06 विद्यार्थियों का उपनिरीक्षक बनने का सपना हुआ पूरा

जशपुरनगर/नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जिले के युवाओं के लिए सपनों को साकार करने की कुंजी बन कर उभर रहा है, जहां 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पुलिस की सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कड़ी मेहनत कर नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 6 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।

चयनित छात्रों में 01 सूबेदार, 02 प्लाटून कमांडर एवं 03 विद्यार्थियों का उप निरीक्षक पर चयन हुआ है। जिसमें दीपक कुजूर का सूबेदार, त्रिभुवन सिंह एवं गणेश राम का प्लाटून कमांडर तथा अभिषेक भगत, राखी यादव, पीपल राज कंवर का चयन उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके तहत पुलिस उपनिरीक्षक के लिए भी युवाओं को परीक्षा पांच चरणों का प्रशिक्षण दिया गया था।

जिसमें प्रथम चरण में शारीरिक नापजोख, द्वितीय चरण में प्रारंभिक परीक्षा, तृतीय चरण में मुख्य परीक्षा, तत्पश्चात शारीरिक दक्षता सहित अंतिम चरण के रूप में साक्षात्कार का  भी प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया था।ज्ञात हो कि नवसंकल्प संस्थान के 15 विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा पास कर शारीरिक दक्षता में भाग लिया था जिसमें से 10 विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार हेतु हुआ था। जिसमें से 06 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ है।

छात्रों की सफलता पर नवसंकल्प के चयनित प्रतिभागियों को कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही प्राचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, नवसंकल्प के विषय विशेषज्ञ शैलेश कोशले, विवेक पाठक, विनीत तिवारी, मनीष गुप्ता ने भी सभी छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

Teacher Suspend: प्रधान पाठक से गाली गलौज का मामला ,शिक्षक निलंबित

इस संबंध में चयनित छात्रों ने बताया कि उप निरीक्षक परीक्षा के सफर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय समय पर प्राप्त मार्गदर्शन एवं नवसंकल्प के शिक्षकों के मार्गदर्शन में हमें सफलता मिली है। जिसके लिए हम शुक्रगुजार हैं। नवसंकल्प शिक्षण संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण हम छात्रों के लिए बहुत लाभदायक रहा है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close