शासन की योजनाओं को फैंसी ड्रेस, नुक्कड़ , रैली के माध्यम से दे रहे हैं जानकारी ,सामाजिक दायित्वबोध निभा रहे हैं बरगांव के छात्र
जशपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी गई ।
जानकारी छत्तीसगढ़ शासन की सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरे होने पर शासन के विभिन्न योजनाओं जिसमें महतारी बंधन योजना,कृषक उन्नति योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, के तहत गंभीर बीमारी से युक्त परिवार को 5 लाख तक की इलाज़ की सुरक्षा,आवासहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदान किए जाने संबंधी जानकारी प्रदान किए गए।
साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं का बेहतर प्रदर्शन कराया गया।
विद्यालय की प्राचार्य ज्योति तिर्की ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को छात्रों के माध्यम से गांव-गांव तक उनके गार्जियन और गांव के बुजुर्गों को जानकारी प्रदान करना छात्रों का नैतिक और बच्चों का सामाजिक दायित्व भी है कि वह इन योजनाओं को बारे में बता सकते हैं।
साथ ही विद्यालय में रंगोली व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अभी भी समज में जानकारी के अभाव में वंचितों को सुविधा नही मिल पाती है।
विद्यालय में कार्यक्रम के सम्पादन में सचिन्तानन्द यादव, व्याख्याता मिथलेश पाठक,प्रीति लकड़ा,एस एन केरकेटा,जयासिंह सहित सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।