Salary Hike – नियमितीकरण और डेढ साल से लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्वि को लेकर बनाई आंदोलन की रणनीति
Salary Hike/कांकेर। छत्तीसगढ प्रदेश मे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो के संगठन छत्तीसगढ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी सघं की बैठक रायपुर मे हुई। इसमे संघ के प्रतिनिधि अपने नियमितीकरण और डेढ साल से लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्वि को लेकर बनाई आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
कांकेर एन.एच.एम. जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद से अब तक मुख्यमंत्र्ाी उपमुख्यमंत्र्ाी स्वास्थ्यमंत्र्ाी वित्तमंत्र्ाी संासद विधायको और प्रशासनिक अधिकारियो से 50 से अधिक बार मुलाकात की जा चुकी है
लेकिन अभी तक इन मुद्दो पर कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। श्याम मोहन दुबे के अनुसार लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान नही होने पर अब प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियो की एक अत्यंत आवश्यक बैठक का आयोजन रायपुर मे की गई जिसमें आदोंलन की रूपरेखा तैयार की गई ।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मिरी ने कहा कि यदि सरकार हमारी मंागो को निर्धारित समय सीमा मे पूरा नही करती है तो एनएचएम कर्मचारी प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवा ठप करने पर मजबूर होगे।
सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद जताई
संघ ने साफ कर दिया है कि यदि सरकार ने जल्द ही संविदा कर्मचारियो के नियमितीकरण और लंबित वेतन वृद्वि पर कारवाई नही की तो कर्मचारियो को मजबूरन अंादोलन का सहारा लेना पडेगां जिससे प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती है। इस मुद्दे पर सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है ताकि कर्मचारियो के अधिकारों की रक्षा की जा सके।