India News

रात को सोते हुए परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव यारा में रात को सो रहे परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतकों की पहचान नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरती, पुत्र दुष्यंत और पुत्रवधू अमृत कौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का लगता है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के कार्यालय में रीडर के तौर पर कार्यरत थे।

शाहबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। नैब सिंह के गले पर चोट है, जबकि महिला के गले पर चोट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि मौत का क्या कारण है। मौके से कोई हथियार नहीं मिला है। सीसीटीवी का पासवर्ड नहीं होने के कारण अभी सीसीटीवी नहीं खंगाला जा सका है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

पड़ोसियों ने बताया कि जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं निकला, तो उन्होंने आवाज दी। लेकिन, किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

परिवार के चारों सदस्यों के शव खून से लथपथ थे। सभी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से किसी भी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है।

Education News: स्कूल में समय से पहले बच्चों को छुट्टी देने का मामला, नोटिस जारी

फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पूरे मामले को समझा जा सके।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close