
School news: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 10 अगस्त तक
School news ।शहडोल- प्राचार्य पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मउ उमा पी राउत ने जानकारी दी है कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मउ ब्यौहारी जिला शहडोल म.प्र. में सत्र 2025 2026 को कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन एवं आफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी एवं आवेदन फार्म बेबसाईट https://drive.google.com/file/d/1zM0kSGn7KfINQPFZbNwybBsilMavxsGB/view पर एवं क्यू आर कोड पर भी उपलब्ध है।
साथ ही हेल्पडेस्क न० 8085257727 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पूर्णरूप से भरे हुदै आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा वाराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है अथवा ईमेल आई डी class11admissionshahdol@gmail.com पर भी दिनांक 10.08.2025 तक प्रेषित किये जा सकते है।
अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी एवं आवेदन फार्म के लिए इस कोड को स्कैन करे।