Rajasthan News

School Close: भारी बारिश की चेतावनी, 28 से 30 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद

School Close।धौलपुर।मौसम विभाग, जयपुर द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक धौलपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आगामी तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष श्री सिद्धि बी.टी. द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

विद्यार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के तहत कक्षा 1 से 12 तक की समस्त शिक्षण संस्थाएं 28 जुलाई से 30 जुलाई तक पूर्णतः बंद रहेंगी।

जिला प्रशासन ने सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने तथा किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल आवश्यक राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

IMG 20250726 210629

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall