School Bus Accident-बड़ा हादसा, बच्चों से भरी बस पलटी, 25 स्टूडेंट घायल
School Bus Accident: शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में बड़ा हादसा हो गया। यहां के रांची में एक स्कूल बस पलटने से ढाई दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गए।
School Bus Accident:घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस पलटने के बाद घटनास्थल पर बच्चों की चीखपुकार मच गई, वहां पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
School Bus Accident:कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे। बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी।
School Bus Accident:स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं। कुछ के पैर भी टूट गये हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही थी. इसी दौरान सिकिदरी घाटी में बस पलट गई. बस का नंबर JH-02BB-8854 है. बस के बाई ओर अचानक पलटने से चीख पुकार मच गई।