India News

Sawan 2024 Shivling Puja: सावन के दौरान आपको शिवलिंग पर कुछ चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए

Sawan 2024 Shivling Puja:ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव काफी भोले होते हैं. वे अपने भक्तों द्वारा लोटा भर जल चढ़ाने से भी खुश हो जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. इसलिए ही उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. जल्द ही सावन के महीने की शुरुआत होने वाली है. यह महीना पूर्ण रूप से महादेव को समर्पित है.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Sawan 2024 Shivling Puja:साथ ही इस माह में शिव परिवार की भी पूजा का विधान है. कहा जाता है कि सावन में शिव परिवार की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन में भगवान शिव और माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक पर आते हैं.

Sawan 2024 Shivling Puja:हिंदू धर्म शास्त्रों में सावन सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करने का खास महत्व बताया गया है. सावन की शुरुआत होते ही चारों ओर शिवमय माहौल दिखता है. ऐसा माना जाता है कि सावन में हर सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव भक्त की सभी इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सभी दुख-परेशानी से निकालते हैं. इस साल सावन महीने की शुरुआत सोमवार, 22 जुलाई से होने जा रही है और इसका समापन सोमवार, 19 अगस्त को होगा.

Sawan 2024 Shivling Puja:सावन माह में शिव भक्त महादेव के नाम का व्रत कर उनकी भक्ति में लीन रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सावन माह में जो भी भक्त सच्ची भक्ति से महादेव की आराधना करता है उसके सभी कष्ट, बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस अति पावन मास में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी सावन में देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन में शिवलिंग पर आप कुछ चीजें चढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से विशेष लाभ मिलते हैं.

बेलपत्र- अगर आप किसी तरह की मुश्किल का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन शिवलिंग पर 11 बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद शिवजी से सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने देखी चित्रकोट जलप्रपात की छटा,कहा, नैसर्गिक खूबसूरती की मिसाल है बस्तर

Sawan 2024 Shivling Puja: चंदन- शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग में जलाधारा की जगह को अशोक सुंदरी का स्थान कहा गया है. शिवलिंग की इस जगह वाले जल को अपने रोग वाले स्थान पर लगा लें और इसके बाद हाथों को धो लें.अब अशोक सुंदरी पर चंदन लगाएं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को सभी बीमारियों से निजात मिलती है.

गंगाजल- सावन सोमवार के दिन मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए किए गए उपाय बेहद फलदायी साबित होते हैं. अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

चावल- अगर आप बढ़ते हुए कर्ज से परेशान हो गए हैं, तो ऐसे में सावन सोमवार के दिन शिव मंदिर या फिर घर पर ही महादेव की विधि-विधान से पूजा करें और जल में चावल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि शिवलिंग पर चावल मिला हुआ जल अर्पित करने से कर्ज की समस्या दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं.

केसर का दूध- सावन सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके बाद दूध में थोड़ा केसर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही इस दौरान सच्चे मन से ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें. मान्यता है कि इससे व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.Sawan 2024 Shivling Puja

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close