Rajasthan News

Rajasthan:  छात्र ने आत्महत्या की, निजी हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

Rajasthan: राजस्थान के सीकर में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह छात्र सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में नीट की तैयारी कर रहा था।

शनिवार रात छात्र ने निजी हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई। दो दिन पहले ही नीट की तैयारी करने आए छात्र के इस कदम से सब सदमे में हैं। 

मृतक छात्र की पहचान बालोतरा जिले के समदड़ी निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, छात्र 2 दिन पहले ही इस हॉस्टल में आया था और सिर्फ एक दिन कोचिंग के लिए गया। शनिवार रात छात्र दिनेश कुमार ने सुसाइड कर लिया।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि, छात्र के सुसाइड करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उद्योग नगर थाना पुलिस परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

उद्योग नगर थाने के एसआई रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराली रोड स्थित सूर्य नगर में निजी हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाई है।

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो छात्र पंखे से लटका हुआ था। मृतक छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि 20 वर्षीय छात्र दिनेश कुमार पुत्र राम मिश्रा दो दिन पहले ही हॉस्टल में आया था और सीकर में एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र के कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसे वापस परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है। पुलिस शुरुआती जांच में मानकर चल रही है कि छात्र ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall