
RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT : मतगणना शुरू, 16वें राउंड की गिनती पूरी
मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए
RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT/रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है।
मिली जानकारी अनुसार रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 17वें राउंड की गिनती चल रही है। BJP की लीड 40 हजार के पार पहुंच गई है। 16वें राउंड में भाजपा के सुनील सोनी को 63,251 वोट और कांग्रेस के आकाश शर्मा को 36,005 वोट मिले हैं।
सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।
फिलवक्त Sunil Soni निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। हर राउंड में BJP आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।
राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई।RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT
264 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बना ली है। RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT
शनिवार की सुबह रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए 8:00 बजे मतगणना की शुरुआत हुई है। मतगणना स्थल पर crpf, caf और पुलिस के जवान तैनात किए हैं।RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT
कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्र मतगणना स्थल पहुंचाए गए हैं।
केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगे चल रही हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, ईवीएम की गिनती शुरू होने के बाद प्रियंका गांधी 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
हालांकि, पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई में भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार डाक और घरेलू मतों की गिनती शुरू होने के बाद 1,016 वोटों से आगे चल रहे थे।
चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू होने पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार यूआर प्रदीप 1,890 वोटों से आगे चल रहे थे।
संयोग से, केवल पलक्कड़ में ही असली त्रिकोणीय मुकाबला है। वायनाड में तो यह पहले से तय है कि प्रियंका गांधी जीत दर्ज करेंगी और एकमात्र सवाल यह है कि क्या वह अपने भाई राहुल गांधी के वोटों के अंतर को हरा पाएंगी।
चेलाक्कारा में चुनावी जंग चल रही है, क्योंकि यह सीट 1996 से सीपीआई (एम) के पास है और कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास प्रदीप को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव और चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था, जबकि पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान हुआ था।
इन तीनों उपचुनावों में मौजूदा सदस्यों द्वारा अपनी सीटें खाली करने के बाद चुनाव हुए।
राहुल गांधी ने रायबरेली को बरकरार रखने के लिए वायनाड सीट को खाली किया, जबकि पलक्कड़ से कांग्रेस के शफी परमबिल और एससी/एसटी राज्य मंत्री के राधाकृष्णन ने क्रमशः पलक्कड़ और चेलाक्कारा में अपनी विजयी सीटें छोड़ दी थी।
उल्लेखनीय है कि आज यानी 23 नवंबर को कई राज्यों के उपचुनावों के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार 3980 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्हें एनसीपी-एसपी ने टिकट दिया है।
खबर लिखे जाने तक एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक 14,574 मतों के साथ सबसे आगे चल रही हैं, जबकि एनसीपी (शरद पवार) फहाद मलिक 10,595 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह अपनी प्रतिद्वंदी सना मलिक से 3,980 से पीछे हैं।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर हैं। उन्हें 9,889 वोट मिल चुके हैं।
सना मलिक एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना को मैदान में उतारा है।
फहाद अहमद की बात करें तो फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा, समाजवादी युवजन सभा, के काफी लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई की। फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। 16 फरवरी, 2023 को उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी। इसी साल अक्टूबर के महीने में फहाद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का निर्णय लिया था।
अणुशक्ति नगर सीट के लिए फहाद का नामांकन घोषित करते हुए, एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा था, “फहाद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं, जिन्होंने देशभर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को अवसर दें।”