India News

Festival Special Train List – त्योहारों पर रेलवे का तोहफा! इन इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंफर्म सीट

Festival Special Train List -त्योहारों का सीजन नजदीक है और इस दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Festival Special Train List -इन ट्रेनों में “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर कंफर्म सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुहाना सफर करने का मौका मिलेगा।

बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 22 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा/Festival Special Train List

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08261/08262 बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 22 फेरे के लिए चलाई जा रही है । गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 09 सितम्बर 2025 से 18 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से दिनांक 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 23 सितम्बर 2025 को एसी-III में – 375, एसी-III एकोनोमी में -101, 30 सितम्बर 2025 को एसी-II में -08, एसी-III में – 375, एसी-III एकोनोमी में -96 एवं स्लीपर में 103, 07 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 352, एसी-III एकोनोमी में -92 एवं स्लीपर में 111, दिनाँक 14 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -18, एसी-III में – 417, एसी-III एकोनोमी में -111 एवं स्लीपर में 173, दिनाँक 21 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -12, एसी-III में – 401, एसी-III एकोनोमी में -110 एवं स्लीपर में 162, दिनाँक 28 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 285, एसी-III एकोनोमी में -101 एवं स्लीपर में 161, 04 नवम्बर 2025 को एसी-II में -09, एसी-III में – 406, एसी-III एकोनोमी में -109 एवं स्लीपर में 183, 11 नवम्बर 2025 को एसी-II में -16, एसी-III में – 419, एसी-III एकोनोमी में -109 एवं स्लीपर में 191, 18 नवम्बर 2025 को एसी-II में -23, एसी-III में – 424, एसी-III एकोनोमी में -111 एवं स्लीपर में 194 बर्थ उपलब्ध है । इस गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा,रायपुर, दुर्ग,राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है।

दुर्ग-सुल्तानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा/Festival Special Train List

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08763/08764 दुर्ग-सुल्तानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिए चलाई जा रही है । गाड़ी संख्या 08763 दुर्ग-सुल्तानपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 13 सितम्बर 2025 से 25 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 08764 सुल्तानपुर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर से 14 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी । दुर्ग- सुल्तानपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 20 सितम्बर 2025 को एसी-III में – 367, एसी-III एकोनोमी में -94, 27 सितम्बर 2025 को एसी-III में – 372, एसी-III एकोनोमी में -85 एवं स्लीपर में 27, दिनाँक 04 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -21, एसी-III में – 402, एसी-III एकोनोमी में -91 एवं स्लीपर में 141, दिनाँक 11 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -19, एसी-III में – 416, एसी-III एकोनोमी में -108 एवं स्लीपर में 176, 18 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 280, एसी-III एकोनोमी में – 44, दिनाँक 25 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -18, एसी-III में – 396, एसी-III एकोनोमी में -107 एवं स्लीपर में 153, 01 नवम्बर 2025 को एसी-II में -25, एसी-III में – 426, एसी-III एकोनोमी में -111 एवं स्लीपर में 172, 08 नवम्बर 2025 को एसी-II में -16, एसी-III में – 428, एसी-III एकोनोमी में -110 एवं स्लीपर में 177, 15 नवम्बर 2025 को एसी-II में -21, एसी-III में – 411, एसी-III एकोनोमी में -111 एवं स्लीपर में 169 बर्थ उपलब्ध है। इन गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर,उस्लापुर,पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है।

दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग के मध्य 08 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08760/08761 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग के मध्य 08 फेरे के लिए चलाई जा रही है । गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 05 अक्टूबर 2025 से 23 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा गाड़ी संख्या 08761 हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल ट्रेन हजरत निज़ामुद्दीन से 06 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी । दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 05 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 192, एसी-III एकोनोमी में -02, दिनाँक 12 अक्टूबर 2025 को एसी-II में -13, एसी-III में – 407, एसी-III एकोनोमी में -104 एवं स्लीपर में 128, 19 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 276, एसी-III एकोनोमी में -57, 02 नवम्बर 2025 को एसी-III में – 362, एसी-III एकोनोमी में -102 एवं स्लीपर में 76, 09 नवम्बर 2025 को एसी-II में -12, एसी-III में – 413, एसी-III एकोनोमी में -113 एवं स्लीपर में 126, 16 नवम्बर 2025 को एसी-II में -27, एसी-III में – 428, एसी-III एकोनोमी में -105 एवं स्लीपर में 185 बर्थ उपलब्ध है। इन गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण मध्य रेलवे के दुर्ग,रायपुर,उस्लापुर,पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के मध्य 10 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08865/08866 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के मध्य 10 फेरे के लिए चलाई जा रही है । गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से 27 सितम्बर 2025 से 01 अक्टूबरर 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगी । नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 30 सितम्बर 2025 को एसी-III में – 05, 01 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 18 , स्लीपर में 186, एवं 02 अक्टूबर 2025 को एसी-III में – 31 , स्लीपर में 293 बर्थ उपलब्ध है । इन गाड़ी का वाणिज्यक ठहराव दक्षिण मध्य रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगाँव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है।

Back to top button
CG ki Baat