
India News
प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2024- ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 5 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत प्रदत्त अवसर के दौरान ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 5 अभ्यर्थियों को इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र 17 से 18 मई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक आवश्यक रूप से भर दें। इस हेतु अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। विस्तृत सूचना एवं संबंधित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित 8 विषयों हेतु परीक्षा आयोजन उपरांत पात्रता की जांच हेतु विचारित सूचियां जारी की गई थी। इन विचारित सूचियों में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में प्रेस नोट दिनांक 16 एवं 23 अप्रेल 2025 जारी कर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस तथा ईमेल द्वारा भी सूचित किया गया था।
इसके उपरांत भी विचारित सूचियों में सम्मिलित जनरल ग्रामर के 1, हिंदी के 3 तथा युजर्वेद विषय के 1 कुल 5 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरे गए।
आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। संबंधित अभ्यर्थी उक्तानुसार ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र समयांतर्गत भरना सुनिश्चित करें। इस हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस तथा ईमेल द्वारा भी सूचित किया गया है। पर्याप्त अवसर दिए जाने के उपरांत भी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने पर पात्रता जांच एवं परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जाएगा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे