Principle Promotion- 3500 शालाओ के रिक्त पदों पर शीघ्र हो प्राचार्य पदोन्नति, टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Principle Promotion-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री , सचिव,स्कूल शिक्षा विभाग व डीपीआई को पत्र लिखकर प्राचार्य के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी उन्होंने शीघ्र प्राचार्य पदोन्नति हेतु डीपीसी व पदस्थापना करने सुझाव सहित पत्र दिया है।
Principle Promotion-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि प्रदेश के हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल में 3500 से भी अधिक प्राचार्य के पद रिक्त है
Principle Promotion-गत 10 वर्षों से 80% शाला प्राचार्य विहीन है जो प्रभारियों के भरोसे संचालित है, प्रदेश के शिक्षा में गुणात्मक सुधार व प्रशासनिक व्यवस्था हेतु प्राचार्य के रिक्त पद की पूर्ति स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती व पदोन्नति नियम 5 मार्च 2019 के नियमानुसार शीघ्र किया जाना चाहिए।
प्राचार्य पदस्थापना हेतु क्रम –Principle Promotion
1. दिव्यांग
2. फिर वरिष्ठता क्रम में पद रिक्तता के आधार पर –
A – पदस्थ स्कूल
B – पदस्थ संकुल
C – पदस्थ ब्लॉक
D – पदस्थ जिला
E – पदस्थ संभाग
F – अंत मे रिक्त स्थान