Bilaspur News

बुजुर्ग महिला को सोते देख हुई नीयत खऱाब…पुलिस ने मंजनू घेराबन्दी कर पकड़ा…आरोपी सात महीने से चल रहा था फऱार

उम्रदराज मंजनू ने नीयत बदली..महिला के साथ गलत हरकत

बिलासपुर—मस्तूरी पुलिस ने बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़ के जुर्म में होनहार 50 साल के मंजनू को पकड़ा है। आरोपी राजकुमार अंचल  दलदली भाटा मोहल्ला मस्तूरी थाना का रहने वाला है। मामले में पीड़िता बुजुर्ग ने 14 जनवरी 24 को अपराध दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार 14 जनवरी 24  की दोपहर 4 बजे घर में घुसकर आरोपी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय खटिया पर सोयी थी। इसी दौरान आरोपी राजकुमार अंचल कमरे का दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुआ। खटिया के पास पहुंचकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर धमकी भी दिया। मस्तुरी पुलिस ने तत्काल आईपीसी की धारा 452 ,354 के अपराध दर्ज किया।
छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पकड़े जाने के भय से लगातार फरार चल रहा था। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि आरोपी घर आने वाला है। जानकारी मिलते ही घेराबन्दी कर आरोपी को घर पहुंचते ही धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आपरेशन प्रहार...जोंधरा में देशी महुआ शराब बरामद...आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ के बाद मिलाप दास को भेजा गया जेल

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close