Rajasthan News

Jaipur: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Jaipur: राजस्थान की राजधानी Jaipur से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।

छात्रा के अनुसार, वह पढ़ाई के सिलसिले में आरोपी प्रोफेसर से मिलने गई थी, लेकिन अकेला पाकर उसने गलत हरकत की और विरोध करने पर डराने-धमकाने की भी कोशिश की। यह मामला शहर के चित्रकूट थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

23 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और आरोपी प्रोफेसर उसी कॉलेज में उसकी क्लास लेता है।

16 जुलाई की शाम को छात्रा किसी विषय को लेकर शंका समाधान के लिए प्रोफेसर से मिलने गई थी, लेकिन उस दौरान वह कमरे में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने आपत्तिजनक हरकत की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और चुप रहने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की।

Jaipur के इस थाने में रिपोर्ट

घटना से डरी-सहमी छात्रा ने आखिरकार साहस जुटाकर 19 जुलाई को चित्रकूट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मामले की जांच चित्रकूट थाने की एसएचओ अंतिम शर्मा द्वारा की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और अब सबूत जुटाने के साथ आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat