Business

PM Modi ‘बीमा सखी योजना’ करेंगे लॉन्च, महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बल

PM modi सोमवार को अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश महिलाओं के सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी बयान में बताया गया, “यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पहल है।

इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा। ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा।”

बयान में आगे कहा गया कि इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे।

मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र 495 एकड़ में फैले होंगे। इसमें 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए एक बागवानी कॉलेज और 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे। यह बागवानी टेक्नोलॉजी के विकास के लिए फसल विविधीकरण और विश्व स्तरीय अनुसंधान की दिशा में काम करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सबसे पहले जयपुर जाएंगे और सुबह 10.30 बजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट – 2024’ का उद्घाटन करेंगे।

CG NEWS:विधानसभा में एमएलए अजय चंद्राकर और मंत्री विजय शर्मा के बीच इस सवाल पर हुई गरमागरम बहस....!

इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे। इसके बाद वे पड़ोसी राज्य हरियाणा के पानीपत जाएंगे.

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close