5000 देने पर ही मिलेगा PM आवास…सोन सरपंच का खुला फरमान…हितग्राहियों ने कहा..अब मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
सोन सरपंच और पति वसूल रहे हर किश्त पर 5 हजार
बिलासपुर—एक तरफ मुख्यमंत्री चुनाव अभियान के दौरान किेए गये वादा के अनुसार गरीब जनता के लिए निशुल्क प्रधानमत्री आवास की व्यवस्था में व्यवस्त हैं। तो दूसरी तरफ पीएम आवास योजना को सफल बनाने कलेक्टर बिलासपुर लगातार निर्देश पर निर्देैश जारी कर रहे हैं। लेकिन सोन सरपंच प्रधानमंत्री के योजना पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को सोन के ग्रामीणों ने बिलासपुर पहुंचकर कलेक्टर कार्यालाय का घेराव किया। सरपंच और सरपंच पति पर आवास आवंटन में भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच श्यामलता कैवर्त और पति अशोक कैवर्त प्रत्येक किश्त पर पांच हजार रूपया कमीशन लेने का आरोप लगाया है। मामले में सीजीवाल संवाददाता नें तहकीकात के दौरान कैमरे पर हितग्राहियों ने बताया कि सोन सरपंच और सरपंच पति कम्प्यूटर आपरेटर के साथ मिलकर पांच हजार रूपयों की वसूली कर रहे हैं।
सरपंच और पति का खुला फरमान
मस्तूरी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणोौं ने सोमवार को बिलासपुर पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर बताया कि शासन की योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिया जा रहा है। कागजी कार्रवाई के बाद किसी प्रकार की भ्रष्टाचार से बचने आवास योजना की राशि सीधे हितग्राही के खाते में डाली जा रही है। बावजूद इसके गांव सरपंच और सरपंच पति कम्यूटर आपरेटर के साथ मिलकर प्रत्येक किश्त पर पांच हजार की वसूली करते हैं। रूपया नहीं देने की सूरत में सरपंच और सरपंच पति आवास निरस्त करने की धमकी देते हैं।
कलेक्टर तक पहुंची ग्रामीणोौं की शिकाय
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री की राशि किश्तों में आता है। किश्त आते ही सरपंच के आदेश पर सरपंच पति और कम्प्यूटर आपरेटर सक्रिय हो जाते हैं। कभी नगद तो कभी आनलाइन पेटीएम या सीधे बैंक से आपने खाते में 5000 रूपया ट्रांसफर करवाते हैं। विरोध करने पर आवास निरस्त करने की धमकी देते है। इतना ही नहीं…पुलिस से शिकायत की भी बात करते हैं।
कैमरा के सामने आया सच
मामले में सीजीवाल कैमरा के सामने ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक 20 हजार रूपयों पर पांच हजार रूपया सरपंच और सरपंच पति को देना होता है। कुछ लोगों ने बातया कि हम 13 लोग पैसा लेने बैंक गये। मौके पर सरपंच का कम्प्यूटर आपरेटर भी गया। सभी से पांच पांच हजार रूपया अपने खाते में डलवाया।
किसी ने नगद तो किसी ने किया आनलाइन भुगतान
पांच महिला ग्रुप ने बताया कि हम लोगों ने पेटीएम से पांच पांच हजार रूपया दिया है। इसके अलावा हितग्राहियों ने बता.या कि हमने नगद हाथ में रूपया थमाया है।
मुख्यमंत्री से भी करेंगे शिकायत
कलेक्टर पहुंची महिलाओं ने बताया कि यदि कलेक्टर ने हमारी फरियाद को नजरअंदाज किया तो मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में सरपंच और सरपंच पति की शिकायत करेंगे। महिलाओं ने के अनुसार उनके पास रूपया देते समय का वीडिया और बातचीत भी है।