Madhya Pradesh News

विद्युत कंपनियों के कार्मिकों/पेंशनरों और उनके आश्रितों को मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ

देश भर के सभी अस्पतालों से योजना के नियम, शर्तो व दरों पर बातचीत की जाएगी जो अस्पताल योजना की शर्तों व दरों पर सहमत होंगे उन्हें अनुबंधित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लग सकता है जैसे ही ये प्रक्रिया पूर्ण होगी कंपनी की कैशलेस योजना की सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी।

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) ने प्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों में कार्यरत अभियंता व कार्मिकों के लिए बहुप्रतीक्ष‍ित पॉवर कंपनी अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना (एमपीपीसीएचएस MPPCHS) के क्रि‍यान्वयन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। देश भर के सभी अस्पतालों से योजना के नियम, शर्तो व दरों पर बातचीत की जाएगी जो अस्पताल योजना की शर्तों व दरों पर सहमत होंगे उन्हें अनुबंधित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लग सकता है जैसे ही ये प्रक्रिया पूर्ण होगी कंपनी की कैशलेस योजना की सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी।

इस योजना का लाभ प्रदेश की छह विद्युत कंपनियों में कार्यरत नियमित, संविदा कार्मिकों व विद्युत कंपनियों के पेंशनरों और उनके आश्रितों को भी मिलेगा। इनकी संख्या लगभग 1 लाख 82 हजार है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी को प्रदेश की छह विद्युत कंपनियों के लिए पॉवर कंपनी अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना के लिये एजेंसी का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई है।

विद्युत कार्मिक एवं पेंशनर मासिक अंशदान देकर इस योजना में शामिल हो सकते हैं। इस योजना में मात्र रुपए 500 प्रतिमाह में 5 लाख, 1000 प्रतिमाह में 10 लाख एवं रुपए 2000 प्रतिमाह में 25 लाख तक का कैशलेश इलाज का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कुछ अस्पतालों में को-पे की व्यवस्था भी रहेगी।

इस योजना को सुगम बनाने के लिये शक्तिभवन जबलपुर में ब्लॉक क्रमांक 9 में एक हेल्प डेस्क आरंभ की गई है। इस हेल्प डेस्क में योजना से संबंधित जानकारी दी जा रही है एवं जिनको ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई आती है .

वहां उनके आवेदन भी भरे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने समस्त विद्युत कंपनियों के कार्मिकों व पेंशनरों से इस योजना में शामिल होने के लिए शीघ्र फॉर्म जमा करने का आह्वान किया है।

Back to top button
CG ki Baat