Business

New Rules Change : आज से बदल गए ये 5 नियम, बैंक खाताधारक के काम की खबर

New Rules Change: जनवरी का महीना खत्म हो गया है और फरवरी की शुरुआत हो गई है। आज यानि 1 फरवरी, 2025 को देश का आम बजट आने वाला है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

New Rules Change:संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाएगा।वहीं फरवरी के शुरुआत से ही कई ऐसे नियम हैं जो बदल जाएंगे। इन नियमों में बैंकिग से लेकर यूपीआई ट्रांजैक्शन तक के नियम शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एक फरवरी से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं, जिनका असर आम आदमी के जिंदगी पर पड़ने वाला है।

New Rules Change:1 फरवरी 2025 से ATM से नकदी निकालने के शुल्क में बदलाव हो सकता है और इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। अब, नियम के मुताबिक हर महीने सिर्फ 3 बार ही मुफ्त में ATM से पैसे निकाले जा सकेंगे। इसके बाद, हर लेनदेन पर 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जबकि पहले यह शुल्क 20 रुपये था।

New Rules Change:अगर आप अपने बैंक के ATM के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो इसके लिए आपको 30 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये तक ही नकदी निकाली जा सकती है।

New Rules Change:UPI ट्रांजेक्‍शन में भी बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नए नियमों के अनुसार, एक फरवरी से स्‍पेशल कैरेक्टर्स से बनी ID वाले ट्रांजेक्‍शन एक्‍सेप्‍ट नहीं किए जाएंगे। यूजर्स केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स के जरिए बनी ID से ही ट्रांजेक्‍शन एक्‍सेप्‍ट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों की ID ब्लॉक कर दी जाएगी।

विवादित प्राचार्या की आत्मानन्द स्कूल से छुट्टी...जांच टीम की रिपोर्ट पर कलेक्टर का आदेश..शिक्षिका को भेज दिया सेंदरी

नए नियमों के मुताबिक, #, @, $, या * जैसे स्‍पेशल कैरेक्टर्स वाले UPI ID को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। हाल के वर्षों में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या UPI ने बड़े पैमाने पर कैश की जगह ले ली है, जो एक प्रमुख ट्रांजेक्‍शन के मिडियम के रूप में उभरी है। लोग किराने की खरीदारी से लेकर रेलवे के टिकट तक, छोटे और बड़े दोनों तरह के लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

New Rules Change:ब्याज दर में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंकों द्वारा अब बचत खातों पर अधिक ब्याज मिलने की संभावना है। 1 फरवरी से सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत की जा सकती है। इसके अलावा, सिनियर सिटिजन को सेविंग अकाउंट पर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

New Rules Change: मिनिमम बैलेंस में बदलाव

1 फरवरी से मिनिमम बैलेंस की सीमा में बदलाव किया जाएगा। इसके तहत, अब खाताधारकों को अपनी सेविंग अकाउंट में अधिक न्यूनतम राशि रखनी होगी। इसले पहले भारतीय स्टेट बैंक में खाताधारकों को कम से कम 3000 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी था लेकिन अब यह बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए भी मिनिमम बैलेंस को 1000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया जाएगा। वहीं, केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस सीमा को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close