India News

खरीफ फसल पर डेढ़ गुना बढ़ी एमएसपी, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए कई अहम निर्णय लिए। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।

केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों के कल्याण के लिए दो अहम फैसले लिए हैं। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। 

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किसान कल्याण की दृष्टि से दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसके अंतर्गत साल 2025-26 में खरीफ फसलों की एमएसपी को उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना बढ़ाने का फैसला किया गया है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड पर संशोधित दर पर ब्याज अनुदान की योजना जारी रहेगी, इसे भी मंजूरी दे दी गई है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। किसान हितैषी इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार।”

बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए कई अहम निर्णय लिए। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।

सरकार ने बुधवार को 2025-26 खरीफ विपणन सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3 प्रतिशत बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। फसल वर्ष 2025-26 (जुलाई-जून) के खरीफ सत्र के लिए सामान्य और ए ग्रेड धान की किस्मों का समर्थन मूल्य 69 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर क्रमश: 2,369 रुपये और 2,389 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। दालों में अरहर का समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि उड़द का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 7,800 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का एमएसपी 86 रुपये बढ़ाकर 8,768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

सरकार ने बुधवार को संशोधित ब्याज सहायता योजना को 2025-26 के लिए जारी रखने को मंजूरी दे दी। इसके तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से सस्ती दर पर अल्पकालिक ऋण मिलता है।

पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि नाइजरसीड के लिए की गई है, इसके बाद रागी, कपास और तिल का स्थान आता ह.

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall