
Mp weather: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट! दशहरा पर भी बरसेंगे बादल, जानिए मानसून की विदाई कब?
मौसम विभाग का मानना है कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां अभी मानसून की पूरी तरह विदाई के अनुकूल नहीं हैं, लेकिन 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा।
Mp weather ।मध्य प्रदेश से मानसून की औपचारिक विदाई के बावजूद, राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, गुरुवार को दशहरे के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में पानी गिरने के आसार हैं, जिससे त्योहार के उत्साह के बीच लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
मानसून की विदाई के बावजूद बारिश का यह नया दौर दो प्रमुख मौसम प्रणालियों के कारण बन रहा है।पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय है।इसके अलावा, एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर 3 और 4 अक्टूबर से ज्यादा देखने को मिलेगा, जिसके कारण यह भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पहले ही विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून की वापसी हो चुकी है।
मौसम विभाग का मानना है कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां अभी मानसून की पूरी तरह विदाई के अनुकूल नहीं हैं, लेकिन 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा।
सबसे ज्यादा बारिश: इस बार गुना में सर्वाधिक 65.6 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक बारिश हुई है।
सबसे कम बारिश: शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में केवल 28.9 इंच बारिश हुई है।
इस मानसूनी सीजन की शुरुआत में इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश की स्थिति काफी खराब थी, जिससे सामान्य बारिश का कोटा पूरा होने पर संदेह था।
हालांकि, सितंबर महीने में हुई तेज बारिश की वजह से इंदौर में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है और संभाग के अन्य जिलों की तस्वीर भी सुधरी है। हालांकि, उज्जैन जिले में अब भी सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया है।