India News

Monsoon season: छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार थमी, कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी

Monsoon season: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताहभर से जारी मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

शुक्रवार को प्रदेशभर में औसतन केवल 12.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आगामी पांच दिनों तक दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में वर्षा की गतिविधियां काफी कम रहेंगी, जबकि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

प्रदेश में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसतन 362.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रायगढ़ जिला 518.3 मिमी वर्षा के साथ सबसे आगे है, जबकि बेमेतरा जिले में अब तक सबसे कम 174.9 मिमी बारिश हुई है।

शनिवार को मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, कोरिया सहित 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।

इसी बीच, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र से एक राहत भरी खबर आई। 11 जुलाई को उफनती बाकी नदी में विनय टोप्पो नामक 19 वर्षीय युवक बह गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया।

युवक चाचीडांड गांव के पास डूब रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने शांति नगर स्थित पुल से रस्सी फेंककर और बांस की मदद से युवक को बाहर निकाला। उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि मानसून इस वर्ष सामान्य समय से आठ दिन पहले, यानी 24 मई को केरल पहुंच गया था। यदि यह तय समय 15 अक्टूबर तक लौटता है, तो कुल मानसून की अवधि 145 दिन की होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार यदि मानसून ब्रेक की स्थिति नहीं बनी, तो छत्तीसगढ़ को वर्षा का भरपूर लाभ मिल सकता है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall