Religion

Mahakumbh Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा

Mahakumbh Prayagraj।महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ की वजह से एक बार फिर प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. इस भीड़ का असर केवल प्रयागराज में ही नहीं, अयोध्या, काशी और मिर्जापुर आदि जिलों में भी देखा गया.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Mahakumbh Prayagraj।हालात को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं.

Mahakumbh Prayagraj।वहीं भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लखनऊ एवं अन्य जिलों से पुलिस एवं पशासन के अनुभवी अधिकारियों को भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पॉइंट पर पहुंच कर स्थिति कंट्रोल करने को कहा गया है.

Mahakumbh Prayagraj।हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को खास जिम्मेदारी देते हुए प्रयागराज भेजा है. इसके अलावा 52 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंच कर ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है. इन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही इनके ड्यूटी का स्थान और जिम्मेदारी भी इन्हें मोबाइल पर देते हुए सीधे स्पॉट पर पहुंच कर जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से जारी नए आदेश में 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों को महाकुंभ में ड्यूटी लगाई गई है.

चूंकि भीड़ की वजह से प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और काशी में यातायात बाधित हो रहा है. ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों ने इन चारो जिलों में 14 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है. मिर्जापुर से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां सोमवार की सुबह से ही भारी भीड़ है. हालात को देखते हुए सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बंद किए गए हैं.

CG NEWS:साय कैबिनेट के फैसले, हाउसिंग बोर्ड भूखंडों के डायवर्सन फ़ीस और फ़ाइन में छूट सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय

बनारस में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है. वहीं गाजीपुर से बनारस की ओर आने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया गया है. यही स्थिति राम नगरी अयोध्या में भी है.

यहां 14 फरवरी तक 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

जिला प्रशासन ने स्कूलों को जारी दिशा निर्देश में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को कहा गया है. वहीं शहर वासियों को भी बिना ठोस वजह के सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की गई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close