ChhattisgarhBilaspur News

प्रधानमंत्री आवास राशि वितरण में गबन…गिरफ्तार कियोस्क संचालक को भेजा गया जेल…पुलिस कर रही फरार मुख्य आरोपी सरपंच पति की तलाश

सरपंच पति ने प्रत्येक हितग्राहियों से लिया पांच-पांच हजार

बिलासपुर— पुलिस ने सोन में प्रधानमंत्री आवास वितरण में राशि गबन करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कमीशनखोरी और गबन में शामिल कियोस्क संचालक को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है। मामले में फरार मुख्य आरोपी सरपंच पति की तलाश हो रही है। दोनो आरोपियों ने मिलकर हितग्राहियों से 5-5 हजार रूपयों का गबन किया है। 
पचपेढ़ी पुलिस ने सोन में प्रधानमंत्री आवास वितरण में शामिल सरपंच पति और कियोस्क संचालक के खिलाफ बीती रात राशि गबन और भ्रष्टाचार के आरोप में अपराध दर्ज किया। छानबीन के बाद मामले में कलेक्टर अवनीशरण के आदेश और मस्तूरी एसडीएम के आदेश पर सीईओ जेआर भगत थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि जे आर भगत सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मामले में ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति अशोक केवट प्रत्येक हितग्राही से 5000 रूपये वसूली करता है। सरपंच पति के आदेश पर कियोस्क संचालक साबित केवट 20000- 20000 रूपयों पर हस्ताक्षर लेकर हितग्राहियों को मात्र 15000 देता है।
बकाया पांच हजार रूपया सरपंच पति के खाते में डालता है। पूछताछ के दौरान कियास्क संचालक साबित केवट ने बताया कि सरपंच अशोक कैवर्त के खाते में अब तक 13 हितग्राही से 65000 रूपया लेकर डाला है। शिकयत के बाद मामले को विवेचना में लेकर कियोस्क संचालक आरोपी साबित केवट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बहरहाल मुख्य आरोपी सरपंच पति अशोक केवट फरार है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया जाएगा।
Chhattisgarh News: जशपुर जिले के ’जशप्योर’ उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री देश भर में

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close