Bharat

जियो एयरफाइबर का ‘फ्रीडम ऑफर’ नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज

• ग्राहकों को मिलेगा 1000 रू का फायदा • 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच सीमित अवधि के लिए ऑफर

नई दिल्ली ।रिलायंस जियो अपने एयरफाइबर ग्राहकों के लिए नया ‘फ्रीडम ऑफर’ लेकर आया है। ऑफर के तहत नए जियो एयरफाइबर ग्राहकों का इंस्टालेशन चार्ज शून्य कर दिया गया है। यानी 15 अगस्त तक जियो एयरफाइबर कनेक्शन एक्टिवेट कराने पर जियो एयरफाइबर ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऑफर का फायदा 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच एक्टिवेट होने वाले सभी कनेक्शन्स पर दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

इंस्टालेशन चार्ज में छूट 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने वाले सभी एयरफाइबर प्लान्स पर उपलब्ध है। ग्राहक के लिए फ्रीडम ऑफर कुछ इस तरह से काम करेगा। 3 महीने का ऑल-इन-वन एयरफाइबर प्लान लेने पर ग्राहक को 2121 रू टैरिफ के और 1000 रू इंस्टालेशन चार्ज के तौर पर चुकाने होते थे यानी कुल 3121 रू में कनेक्शन लगता था। फ्रीडम ऑफर में मात्र 2121 रू में कनेक्शन लग जाएगा। इस तरह फ्रीडम ऑफर के तहत ग्राहक को कुल 30 फीसदी का लाभ मिलेगा।

बताते चलें कि जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर देश में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है। इस नेटवर्क से करीब 1.2 करोड़ घर व परिसर जुड़े हुए हैं। नए जियो फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहक 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे कर इसे बुक करा सकते हैं।

राज्यपाल मंगू भाई ने दिया बच्चों को न्योता...राष्ट्रपति का नाम सुनकर हुए गदगद...कहा..इनको होगा 5 लाख का मुफ्त उपचार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close