Madhya Pradesh News

Jewellery Shop Stolen Case: ज्वेलरी शॉप से 30 ग्राम सोने के लॉकेट उड़ाकर फरार हुए ठग, सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर

Jewellery Shop Stolen Case।मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी चोरी की वारदात ने शहर को हिला कर रख दिया है।

गंज इलाके की प्रसिद्ध ‘मदन गोल्ड’ ज्वेलरी शॉप में दो महिलाओं और एक पुरुष ने ग्राहक बनकर पहुंचकर बड़ी चालाकी से 30 ग्राम सोने के लॉकेट से भरा बैग चोरी कर लिया और चंद मिनटों में ही मौके से फरार हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक महिला को साफ तौर पर चोरी करते हुए देखा जा सकता है।

दुकान संचालक शिवांश सोनी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पहले ज्वेलरी देखने की मांग की। इस दौरान एक महिला ने ध्यान भटकाकर काउंटर पर रखा लॉकेटों का बैग अपने पास रख लिया और फिर क्रम से सभी दुकान से बाहर चले गए।

जब कर्मचारी ने दूसरे ग्राहक को लॉकेट दिखाने के लिए बैग खोजना शुरू किया तो वह गायब मिला। बैग में करीब 30 नग छोटे सोने के लॉकेट रखे हुए थे।

डेढ़ मिनट में दिया घटना को अंजाम(Jewellery Shop Stolen Case)

पीड़ित शरद सोनी ने बताया कि आरोपी न सिर्फ ज्वेलरी चुराकर भागे, बल्कि जिस अंगूठी को बेचने के बहाने दुकान में घुसे थे, वह भी नकली निकली। घटना दोपहर करीब 3:50 बजे की है और महज डेढ़ मिनट के भीतर यह पूरी वारदात अंजाम दी गई।

पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

दिलचस्प बात यह है कि शहडोल में इससे पहले भी एक वृद्ध महिला के साथ हिप्नोटाइज कर ज्वेलरी चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall