Chhattisgarh
IPS Transfer 2024- लाल उमैद सिंह रायपुर के नये एसपी होंगे,आईपीएस अफसरों की नवीन पदस्थापना,देखे लिस्ट
IPS Transfer 2024- बुधवार देर शाम राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियो के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये है .मिली जानकारी अनुसार अब लाल उमैद सिंह रायपुर के नये एसपी होंगे।
IPS Transfer 2024-एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। आदेश के अनुसार रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है।
सूरज सिंह परिवार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है।