
IPL 2025- पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, जयपुर में बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद दमदार वापसी की। 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला और रनों की बौछार कर दी। नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 25 गेंदों में 30 रन बनाए और टीम को स्थिरता प्रदान की।
IPL 2025/आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है और अब तक कुल 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से 17-17 अंक अर्जित कर लिए हैं और उनका अंतिम चार में पहुंचना अब तय माना जा रहा है।
रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इतिहास रचते हुए 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किसी भी टीम द्वारा पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद दमदार वापसी की। 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला और रनों की बौछार कर दी। नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 25 गेंदों में 30 रन बनाए और टीम को स्थिरता प्रदान की।
शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 30 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में अमतउल्लाह ओमरजई ने भी बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करते हुए नौ गेंदों पर 21 रन ठोक डाले। इन पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 219 रन बना दिए।
शुरुआत में तुषार देशपांडे ने पावरप्ले में दो अहम विकेट लेकर पंजाब की राह मुश्किल की थी, लेकिन इसके बाद तीन शानदार साझेदारियों ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। पहले नेहाल और अय्यर ने 67 रन की साझेदारी की, फिर नेहाल और शशांक ने 59 रन जोड़े और अंत में शशांक और ओमरजई की अविजित साझेदारी में महज 24 गेंदों पर 60 रन आए, जिसने राजस्थान की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
𝐘𝐞𝐡 𝐇𝐚𝐢𝐧 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 💪 pic.twitter.com/c6fx7HCin6
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025