IPL 2025,KL Rahul/गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें टी20 क्रिकेट का मास्टर क्यों कहा जाता है। पारी की शुरुआत से ही उनका बल्ला गरजा और उन्होंने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक्स की बौछार कर दी। सिर्फ 60 गेंदों में उन्होंने अपना शानदार शतक पूरा किया और फिर बल्ला उठाकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन किया। राहुल ने इस मैच में 65 गेंदों में कुल 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की एक न सुनी।
केएल राहुल का यह टी20 करियर का सातवां शतक है, जिससे उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है। इन चारों बल्लेबाजों के नाम अब तक 6-6 शतक हैं। इस सूची में विराट कोहली 9 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, और अब राहुल तेजी से उनके करीब पहुंच रहे हैं।
आईपीएल की बात करें तो केएल राहुल का यह पांचवां शतक रहा, जिससे वह लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ विराट कोहली (8 शतक), जोस बटलर और क्रिस गेल हैं।
राहुल ने आईपीएल में अब तक 143 मैचों में कुल 5176 रन बना लिए हैं, जिनमें पांच शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। वह आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं।
इस मैच में राहुल की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के अन्य प्रमुख स्कोरर रहे अभिषेक पोरेल (30 रन), अक्षर पटेल (25 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन)। हालांकि, दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दिल्ली के लिए एक-एक विकेट जरूर लिया, लेकिन राहुल की पारी ने पहले ही मैच का रुख तय कर दिया था।
