sports

India vs South Africa ODI-रांची वनडे से पहले दिखा ‘किंग’ का जलवा, Virat Kohli के धमाकेदार शॉट पर ऋषभ पंत भी रह गए दंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे मैच में दमदार पारी खेलने के एक महीने बाद विराट कोहली फिर से मैदान में लौट रहे हैं और इसके लिए खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. नेट्स में कोहली की बल्लेबाजी से टीम इंडिया के साथी भी प्रभावित नजर आए हैं.

India vs South Africa ODI/भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखने लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद कोहली रांची में पहले वनडे के लिए तैयार हैं, और नेट्स में उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि किंग कोहली एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाले हैं।

JSCA स्टेडियम में शनिवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने गजब की फॉर्म दिखाई। लंबे ब्रेक के बाद भी वह ऐसी लय में नजर आए कि मानो मैदान से दूर हुए ही न हों।

आगे बढ़कर खेले गए उनके कुछ शानदार शॉट्स ने साथी खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया।India vs South Africa ODI

खास चर्चा उस शॉट की है जिसने ऋषभ पंत को भी दंग कर दिया। BCCI द्वारा जारी प्रैक्टिस वीडियो में कोहली थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट की गेंद पर आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर विस्फोटक शॉट लगाते दिखे। शॉट इतना दमदार था कि खुद पंत बोल उठे—
“पाजी अच्छा बॉल था ये… तगड़ा शॉट मार दिया!”

दिग्गजों ने नेट्स में बहाया पसीना/India vs South Africa ODI

कोहली की टाइमिंग और फुटवर्क जिस स्तर पर दिखे, उससे साफ है कि वह सीरीज में जोरदार शुरुआत करने के मूड में हैं। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी प्रैक्टिस में अच्छे टच में दिखाई दिए। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने नेट्स में काफी देर तक बल्लेबाजी की और साथी खिलाड़ियों के साथ माहौल को हल्का-फुल्का और खुशनुमा भी बनाए रखा।

अब फैंस की निगाहें पूरी तरह इस बात पर टिक गई हैं कि क्या रांची में एक बार फिर Ro-Ko (रोहित–कोहली) की जोड़ी धमाल मचाती नजर आएगी। सिडनी वनडे की तरह यदि ये दोनों एक साथ रन बरसाते हैं, तो टीम इंडिया की जीत का रास्ता काफी आसान हो सकता है।India vs South Africa ODI

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall