India vs South Africa 1st ODI- कश्मकश से जूझती टीम इंडिया आज रांची में बदलेगी सुर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नए हौसले की तलाश
भारतीय टीम को अपनी पिछली ODI सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो घर पर खेल रही है. ऐसे में इस बार उम्मीद होगी कि वो बेहतर प्रदर्शन करे और टेस्ट सीरीज हार का दर्द थोड़ा कम करे.

India vs South Africa 1st ODI/टेस्ट सीरीज की शर्मनाक हार को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया आज रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेगी। यह सीरीज भले ही भविष्य की दृष्टि से बहुत अहम न दिखे, लेकिन इंडिया के लिए मनोबल वापस पाने, कोच गौतम गंभीर पर बढ़ते दबाव को कम करने और कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।

India vs South Africa 1st ODI/घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इस जीत की कीमत और बढ़ गई है, क्योंकि लगातार मिल रही असफलताओं के बीच टीम को एक नई शुरुआत की सख्त जरूरत है।
भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में उतरेगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे मुख्य तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है, जबकि दूसरी ओर साउथ अफ्रीका लगभग अपनी पूरी ताकत के साथ सीरीज की शुरुआत कर रहा है। ऐसे में दबाव निश्चित रूप से भारत पर अधिक रहने वाला है।
नजरें एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव पर टिकी होंगी। दोनों दिग्गज बल्लेबाज हालिया टेस्ट सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे, हालांकि ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया और विराट ने भी कठिन शुरुआत के बाद लय पकड़ने की कोशिश की।
India vs South Africa 1st ODI/यह वनडे सीरीज उनके लिए भी अहम है, क्योंकि 2027 विश्व कप तक उनके सफर का रोडमैप काफी हद तक इसी प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
यशस्वी जायसवाल की वापसी/India vs South Africa 1st ODI
युवा स्टार यशस्वी जायसवाल की वापसी भी इस मुकाबले का बड़ा आकर्षण होगी। करीब नौ महीने बाद वनडे टीम में लौट रहे जायसवाल टेस्ट में अपनी धाक जमा चुके हैं, लेकिन लिस्ट-ए में उनका 52 का औसत बताता है कि वह इस फॉर्मेट में भी प्रभाव छोड़ने का दम रखते हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम उनके लिए हमेशा चुनौती रही है, ऐसे में उनकी आज की परीक्षा भी आसान नहीं होगी।
India vs South Africa 1st ODI/ऋषभ पंत के लिए यह वनडे सीरीज खुद को साबित करने का एक और मौका है। पिछले दो साल में वह केवल एक वनडे खेल पाए हैं और उनकी प्लेइंग-11 में जगह भी पूरी तरह तय नहीं है। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में क्या उन्हें मिडिल ऑर्डर में जगह मिलेगी, यह टीम मैनेजमेंट के फैसले पर निर्भर करेगा।
इसी तरह ऋतुराज गायकवाड़ भी दिसंबर 2023 के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में लौट रहे हैं और बैकअप ओपनर होने के बावजूद उन्हें चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। महज छह वनडे खेल चुके गायकवाड़ के लिए यह श्रृंखला करियर को नया मोड़ देने का अवसर है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है।
कप्तान टेम्बा बावुमा भले ही रबाडा की कमी महसूस करेंगे, लेकिन नांद्रे बर्गर जैसे उभरते पेसर भारतीय बल्लेबाजों के लिए नई चुनौती बन सकते हैं। इस टीम की ऊर्जा और हालिया प्रदर्शन उसे किसी भी स्थिति में खतरनाक बनाते हैं।













