IND vs SA- रोहित–विराट रचेंगे नया इतिहास… टूटेगा सचिन–द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का 30 नवंबर से आगाज होगा। इस सीरीज के पहले मैच में विराट और रोहित बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।

IND vs SA/भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जैसे ही दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, वह भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।

IND vs SA/यह मौका उनके बल्ले से बनने वाले व्यक्तिगत रिकॉर्ड से भी बड़ा है, क्योंकि यह उपलब्धि सीधे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसी महान जोड़ी से जुड़ी है।
IND vs SA/दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 392वां संयुक्त मैच होगा। इसके साथ ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच एक साथ खेलने वाली जोड़ी बन जाएंगे।
अभी तक यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने एक साथ 391 मुकाबले खेले थे। लेकिन अब यह ऐतिहासिक साझेदारी ‘हिटमैन और किंग कोहली’ के नाम दर्ज हो जाएगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली जोड़ियाँ:IND vs SA
सचिन तेंदुलकर – राहुल द्रविड़: 391
रोहित शर्मा – विराट कोहली: 391 (अब पहले मैच में टूटेगा रिकॉर्ड)
राहुल द्रविड़ – सौरव गांगुली: 369
सचिन तेंदुलकर – अनिल कुंबले: 367
सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली: 341
पिछले दशक में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में रोहित और विराट की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई है। वर्ल्ड कप हो, एशिया कप या विदेशी सरजमीं पर बड़े मुकाबले—यह जोड़ी हमेशा टीम इंडिया की रीढ़ साबित हुई है। उनकी मौजूदगी न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देती है, बल्कि विपक्ष के लिए भी बड़ा दबाव बनाती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसमें भारत की यह दो दिग्गज हस्तियाँ न केवल रन बनाएंगी, बल्कि अपने नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज करा देंगी। करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच में रोहित–विराट की इसी ऐतिहासिक साझेदारी पर टिकी रहेंगी।













