
IND vs SA: भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले कप्तान केएल राहुल का बड़ा ऐलान, बैटिंग ऑर्डर से लेकर प्लेइंग-11 तक खुलकर बोले
सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत की भूमिका को लेकर था, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में लौट रहे हैं। राहुल ने स्पष्ट किया कि पंत प्लेइंग-11 में आए तो विकेटकीपर के रूप में ही खेलेंगे।
IND vs SA/टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हैं। फॉर्मेट बदलते ही टीम में कई चेहरे भी बदल गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी है।
वहीं शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इस सीरीज की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। रांची में 30 नवंबर को सीरीज की शुरुआत से पहले नए कप्तान राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग-11 को लेकर बड़े खुलासे किए।
राहुल ने साफ कर दिया कि वह इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और टीम बैलेंस के अनुसार उन्हें छठे नंबर पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पोजिशन टीम की जरूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर है और वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत की भूमिका को लेकर था, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में लौट रहे हैं। राहुल ने स्पष्ट किया कि पंत प्लेइंग-11 में आए तो विकेटकीपर के रूप में ही खेलेंगे।
IND vs SA/उन्होंने कहा कि पंत टीम के लिए मैच-विनिंग खिलाड़ी हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। राहुल ने यह भी जोड़ा कि पंत टीम को एक अलग तरह का संतुलन देते हैं।
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी पर भी राहुल ने भरोसा जताया और कहा कि इस सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा।
गायकवाड़ की प्रतिभा की सराहना/IND vs SA
IND vs SA/उन्होंने गायकवाड़ की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जो भी अवसर उन्हें मिले हैं, उन्होंने खुद को साबित किया है। हालांकि राहुल ने यह नहीं बताया कि गायकवाड़ रांची वनडे में खेलेंगे या नहीं, लेकिन यह तय है कि पूरी सीरीज में उन्हें एक अहम भूमिका मिल सकती है।






