sports

Ind Vs Pak: Asia Cup 2025 में तिलक वर्मा बने भारत के हीरो, पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे. तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाया. उन्होंने अहम समय पर अर्धशतक जड़ा और टीम को चैंपियन बनाया.

Ind Vs Pak: Asia Cup 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहली बार दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आईं और मुकाबला उतना ही रोमांचक रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी।

इस हाई-वोल्टेज मैच में तिलक वर्मा की तूफानी पारी ने पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

Asia Cup 2025/पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रन चेज के दौरान भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 10 रन पर 2 विकेट गंवा दिए और 20 रन तक पहुंचते-पहुंचते तीसरा विकेट भी खो दिया। ऐसे मुश्किल वक्त में तिलक वर्मा क्रीज पर डटे रहे और धीरे-धीरे मैच का रुख बदल दिया।

तिलक ने पहले संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच 57 रनों की अहम साझेदारी हुई। इसके बाद शिवम दुबे के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने जीत की ओर कदम बढ़ाए।

Ind Vs Pak: Asia Cup 2025 में अभिषेक शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, लेकिन विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, सिर्फ 6 रन से रह गए पीछे!

उन्होंने 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे। तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 130.18 रहा। यह न सिर्फ उनकी टूर्नामेंट की पहली बल्कि सबसे बड़ी पारी भी रही।

इस जीत में संजू सैमसन और शिवम दुबे का भी अहम योगदान रहा। सैमसन ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली और तिलक के साथ मिलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की। 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall