ind vs aus 1st odi -शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में गंवाया खाता!

ind vs aus 1st odi/ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रविवार (19 अक्टूबर) को भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह 2025 में भारतीय टीम को पहली बार वनडे में मिली हार है, जिसने 8 मैचों से चला आ रहा विजय रथ पर्थ में थाम दिया।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2025 में इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करके अपने सफर की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद मार्च में रोहित की ही कप्तानी में बगैर कोई मैच गंवाए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया था।
भारतीय टीम 19 अक्टूबर को 7 महीने से ज्यादा समय बाद वनडे खेलने उतरी, लेकिन रोहित शर्मा के हटने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ शुभमन गिल दिग्गज विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए।
वह कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की पहली एकदिवसीय जीत
पर्थ में बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की यह ऑप्टस स्टेडियम में पहली एकदिवसीय जीत है। इससे पहले इस मैदान पर खेले गए तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
नहीं चला रोहित-कोहली और गिल का बल्ला
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने 8 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। यह रोहित शर्मा के लिए भारत के लिए उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।
इसके बाद मिचेल स्टार्क ने दिग्गज विराट कोहली को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। यह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार था जब विराट कोहली वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए। युवा कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन नाथन एलिस की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे जोश फिलिप को कैच दे बैठे। एलिस की यह गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन गिल ने उस पर विकेट गंवा दिया। गिल ने सिर्फ 10 रन बनाए। इस तरह भारत के शीर्ष क्रम के तीनों धुरंधर बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे टीम मुश्किल में आ गई।













