Ind Vs Pak: Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में जमकर चला और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।
हालांकि, फाइनल मैच में वह पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। फाइनल मैच से पहले उन्होंने टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में 30 रन का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके चलते वह विराट कोहली का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए और एक खास मुकाम से सिर्फ 6 रन दूर रह गए।
विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 6 गेंदों का सामना करते हुए केवल 5 रन ही बना सके और फहीम अशरफ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस कम स्कोर के कारण वह फुल मेंबर बैटर की ओर से टी20I टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम दर्ज है।
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 की 7 पारियों में कुल 314 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन मैचों में 50+ रन बनाने का कारनामा भी किया था।
विराट कोहली का अजेय रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 319 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो आज तक कायम है। वहीं, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 317 रन बनाए थे, वह इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। अभिषेक शर्मा के पास इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़कर नया इतिहास रचने का शानदार मौका था, लेकिन वह बेहद करीब पहुंचकर भी इस उपलब्धि से चूक गए।
टी20 एशिया कप में बने नंबर-1 बल्लेबाज
हालांकि, अभिषेक शर्मा ने टी20 एशिया कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम जरूर किया है। उन्होंने पिछले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा था।
मोहम्मद रिजवान ने 2022 टी20 एशिया कप में 281 रन बनाए थे। उसी साल विराट कोहली ने 276 रनों के साथ शानदार वापसी की थी, लेकिन अभिषेक ने अब इन दोनों को पछाड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस टूर्नामेंट में अभिषेक की बल्लेबाजी ने लगातार सुर्खियां बटोरीं, जहाँ उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारियों और आक्रामक रवैये से गेंदबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि, फाइनल मैच में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
Soaking in all the glory 👏
Take a bow Tilak Varma 🫡
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #Final pic.twitter.com/fTshWy24ZR
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
