India News

IMD Alert: नोएडा में तेज बारिश और आंधी : कई पेड़ धराशायी, डीएनडी पर जाम, कार पर गिरा रेड लाइट का पोल, कई हादसे टले

इसी तरह सेक्टर-27 के डीएम चौराहे पर लाल बत्ती का खंभा भी तेज हवा की वजह से गिर गया। हालांकि यहां भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, लेकिन ट्रैफिक संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

Imd alert ।नोएडा। गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार दोपहर उस समय थोड़ी राहत मिली जब शहर में अचानक तेज बारिश और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी। लेकिन यह राहत कुछ ही देर में आफत में बदल गई। तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और मुख्य सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए। इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि कई स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका भी उत्पन्न हो गई।  

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

सबसे बड़ी परेशानी डीएनडी फ्लाईवे पर देखने को मिली, जहां एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

कई वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य होने में काफी समय लग गया।

सेक्टर 9 के ए ब्लॉक में भी एक बड़ा हादसा टल गया। वहां तेज हवा के साथ एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और एक ई-रिक्शा पर गिर पड़ा। सौभाग्य की बात यह रही कि घटना के समय रिक्शा में कोई यात्री मौजूद नहीं था और आसपास भी कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

इसी तरह सेक्टर-27 के डीएम चौराहे पर लाल बत्ती का खंभा भी तेज हवा की वजह से गिर गया। हालांकि यहां भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, लेकिन ट्रैफिक संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमों ने हालात को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। टूटी हुई टहनियों और गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों के भीतर ही रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

Corona New Cases : Asia में फिर मंडराया कोरोना का खतरा: सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े केस, क्या भारत भी है जोखिम में?

जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर को कई मुसीबतों का सामना भी करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat