India News

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कपिल पूजा पर मायके से प्लॉट खरीदने के लिए दो लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। इसके चलते वह पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

धुले। महाराष्ट्र के धुले में एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को इंजेक्शन देकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या का आरोपी सेना का जवान बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं, कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि पूरी घटना 10 मई की है। मृतिका की पहचान शारदा उर्फ पूजा (38) के रूप में हुई है।

वह धुले के वलवाडी स्थित साई शिल्प में प्लॉट नंबर 15(ब) में रहती थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी पति कपिल बागुल (43) ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पूजा को जबरदस्ती पकड़कर उसे कीटनाशक का इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के बाद पूजा के मुंह से झाग निकलने लगा और वह दर्द से तड़पने लगी। यहां तक कि आरोपी पति उसे तड़पता देखता रहा।

मौत के बाद शव को पहले एक निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। पश्चिम देवपुर पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां यह स्पष्ट हुआ कि पूजा को कीटनाशक का इंजेक्शन दिया गया था। उसके हाथ और मुंह पर इंजेक्शन के निशान थे।

इस मामले में पूजा के भाई भूषण शिवाजी महाजन की शिकायत पर पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी कपिल बागुल, ससुर बुधा बागुल, सास विजय बागुल, ननद रंजना धनश और कपिल की प्रेमिका प्रज्ञा महेश कर्डीले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Operation Sindoor LIVE Updates-ब्लैकआउट और सायरन के बीच भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हवाई हमले को किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई जारी

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कपिल पूजा पर मायके से प्लॉट खरीदने के लिए दो लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। इसके चलते वह पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

वहीं, जब पूजा को अपने पति के प्रज्ञा कर्डिले के साथ अवैध संबंधों का पता चला, तो वह इसका विरोध करने लगी। इसी कारण ससुर, ननद और प्रज्ञा ने कपिल और उसकी मां को उकसाया और अंततः उन्होंने मिलकर पूजा की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, कपिल बागुल बीए पास है और सेना में कार्यरत है। उसकी पत्नी पूजा बीएससी बीएड थी। वर्ष 2010 में दोनों की शादी हुई थी और उन्हें 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है।

वहीं, प्रज्ञा बीएससी और एमबीए है। कपिल और प्रज्ञा का कॉलेज के समय से ही प्रेम संबंध था। प्रज्ञा की शादी 2007 में हुई थी और उसकी दो बेटियां (17 व 13 वर्ष) हैं। प्रज्ञा का तलाक अंतिम चरण में है। हाल ही में कपिल और प्रज्ञा फिर से संपर्क में आए और दोनों मिलने भी लगे थे। यह जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat