सैकड़ों किलोग्राम गांजा…हजारों एम्पुल नष्ट….आईजी एसपी के सामने…ब्राउन शुगर,चरस, MDMA, कैप्सुल आग के हवाले..
संभाग के सात जिलों से जब्त मादक पदार्थ को किया गया नष्ट
बिलासपुर–संभाग के अलग अलग जिलों में पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए मादक तत्वों को आईजी और पुलिस कप्तान के सामने नष्ट किया गया। उच्चस्तरीय समिति के सामने सभी तत्वों को पहले मोहतराई स्थित सुधा बायों पॉवर लिमिटेड मे एकत्रित किया गया। पंचों और पुलिस अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया। गांजा समेत अन्य गंभीर नशे के सामाग्रियों को आग के हवाले किया गया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि रेंज महानिरीक्षक की अगुवाई और समिति की उपस्थिति रेंज के जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद मादक तत्वों को नष्ट किया गया है। रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि शासन के निर्देशानुसार नष्टीकरण के पहले उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ.शुक्ला की अगुवाई में सात जिलों में पुलिस कार्रवाई में बरामद सभी मादक तत्वों को नष्ट करने का फैसला लिया गया। संभाग के 275 प्रकरणों में बरामद 2589 किलोग्राम गांजा,367 गांजा का पौधा,3.214 ग्राम ब्राउन शुगर,440 ग्राम चरस,एमडीएमए 4.750,सिरप 1271 बॉटल,टेबलेट और कैप्सुल93641 और इंजेक्शन एम्पुल 5638 को नष्ट किया गया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि 72 प्रकरणों में बरामद मादक तत्वों को नष्ट किया गया है। इसमें 285,230 किलोग्राम गांजा,440 ग्राम चरस, एमडीएमए 4.750 ग्राम ,सिरप 203 नग टेबलेट 250, और इंजेक्शन के एम्पुल 2699 नग नष्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में जब्त मादक तत्वों को भी नष्ट किया गया है।