Bilaspur NewsChhattisgarh

सैकड़ों किलोग्राम गांजा…हजारों एम्पुल नष्ट….आईजी एसपी के सामने…ब्राउन शुगर,चरस, MDMA, कैप्सुल आग के हवाले..

संभाग के सात जिलों से जब्त मादक पदार्थ को किया गया नष्ट

1727715660297बिलासपुर–संभाग के अलग अलग जिलों में पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए मादक तत्वों को आईजी और पुलिस कप्तान के सामने नष्ट किया गया। उच्चस्तरीय समिति के सामने सभी तत्वों को पहले मोहतराई स्थित सुधा बायों पॉवर लिमिटेड मे एकत्रित किया गया। पंचों और पुलिस अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया। गांजा समेत अन्य गंभीर नशे के सामाग्रियों को आग के हवाले किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

         पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि रेंज महानिरीक्षक की अगुवाई और समिति की उपस्थिति रेंज के जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद मादक तत्वों को नष्ट किया गया है। रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि शासन के निर्देशानुसार नष्टीकरण के पहले उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ.शुक्ला की अगुवाई में सात जिलों में पुलिस कार्रवाई में बरामद सभी मादक तत्वों को नष्ट करने का फैसला लिया गया। संभाग के 275 प्रकरणों में बरामद 2589 किलोग्राम गांजा,367 गांजा का पौधा,3.214 ग्राम ब्राउन शुगर,440 ग्राम चरस,एमडीएमए 4.750,सिरप 1271 बॉटल,टेबलेट और कैप्सुल93641 और इंजेक्शन एम्पुल 5638 को नष्ट किया गया है।

 

  पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि 72 प्रकरणों में बरामद मादक तत्वों को नष्ट किया गया है। इसमें 285,230 किलोग्राम गांजा,440 ग्राम चरस, एमडीएमए 4.750 ग्राम ,सिरप 203 नग टेबलेट 250, और इंजेक्शन के एम्पुल 2699 नग नष्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में जब्त मादक तत्वों को भी नष्ट किया गया है।

हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी...पुलिस मैदान को बनाया गया खुली जेल.. कांग्रेसियों ने कहा...बर्दाश्त नहीं करेंगे आरक्षण की कटौती

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close