दिल दहला देने वाली घटना: MBBS छात्रा और पति ने एक ही फंदे से लगाई फांसी, सुसाइड नोट में ‘बदले हुए व्यवहार’ का जिक्र

बड़वानी/मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एक बेहद ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी ने एक ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में, एक एमबीबीएस छात्रा और उसके पति ने अपनी जान दे दी। पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी और सास के ‘बदले हुए व्यवहार’ से परेशान होने का जिक्र किया है।

सुसाइड नोट के अनुसार, इसी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह जोड़ा सेंधवा ग्रामीण थाने के सामने स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के कमरा नंबर 9 में किराए पर रहता था। दोनों के शव किराए के कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले। प्रताप और रिंकी की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी। मकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी, उन्होंने बताया कि कल रात से प्रताप का फोन बंद आ रहा था, जिससे उन्हें शक हुआ।

MBBS में चयन के बाद बदला स्वभाव:

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रताप बर्डे डिलीवरी बॉय का काम करता था और साथ ही उसी बिल्डिंग में चौकीदारी भी करता था। वह बीएड की पढ़ाई भी कर रहा था। वहीं, उसकी पत्नी रिंकी का इसी वर्ष गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रीवा में एमबीबीएस में चयन हो गया था।

पुलिस को मृतक प्रताप की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि एमबीबीएस में चयन के बाद पत्नी रिंकी और उसकी सास का व्यवहार उसके प्रति पूरी तरह से बदल गया था। प्रताप ने यह भी लिखा है कि उसने रिंकी की पढ़ाई में काफी मदद की थी, लेकिन अब वह इस बदले हुए व्यवहार के कारण हीन भावना में जीने लगा था।

विवाद के बाद एक ही रस्सी से सुसाइड:

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि कल रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में दोनों ने एक ही रस्सी से फंदे बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद प्रताप के परिजनों ने रिंकी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।

सूचना मिलते ही एसडीओपी अजय वाघमारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश नरगावे ने वैज्ञानिक तरीके से दोनों परिवारों को समझाया कि यह आत्महत्या का ही मामला है, जिसके बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

यह घटना समाज में बदलते रिश्तों और उम्मीदों के दबाव को दर्शाती है, खासकर जब शैक्षिक या सामाजिक स्थिति में बदलाव आता है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को समझा जा सके।

CG ki Baat pusulabetgrandpashabet girişcasibom orjinal girişsplashpusulabettaraftariumJojobet Advertisement Carousel