Business

Gold price in India: अचानक बढ़ी सोने और चांदी की चमक, कीमत में हुआ इतना इजाफा, जानें क्या है भाव

Gold price in India, Gold-Silver Price Update: गणेश चतुर्थी के बीच सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में मंगलवार को सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। एक द‍िन पहले के कारोबारी सत्र को 99.9 प्रतिशत प्‍योर‍िटी वाला सोना 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Gold price in India, Gold-Silver Price Update: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 700 रुपए बढ़कर 84,500 रुपए प्रति किलो हो गई। इसका पिछला बंद भाव 83,800 रुपए प्रति किलो का था। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत प्‍योर‍िटी वाले सोने का रेट 400 रुपए बढ़कर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 73,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Gold price in India, Gold-Silver Price Update:  कारोबार‍ियों ने बताया क‍ि घरेलू मांग में इजाफे के कारण सोने की कीमत में तेजी देखी गई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को सीमित कर दिया. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यूरोपीय सत्र की शुरुआत में मंगलवार को सोने की कीमत 2,500 डॉलर के लेवल से ऊपर बनी रहीं, क्योंकि व्यापारी आने वाले दिनों में प्रकाशित होने वाली अमेरिकी महंगाई रिपोर्ट से पहले दांव लगाने के लिए अनिच्छुक रहे। ग्‍लोबल लेवल पर चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 28.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

Gold price in India, Gold-Silver Price Update: दूसरी तरफ https://ibjarates.com/ की वेबसाइट पर मंगलवार शाम को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना करीब 200 रुपए की तेजी के साथ 71590 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 71303 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 65576 रुपए, 18 कैरेट वाला 53693 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 41880 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी के रेट में भी मंगलवार को तेजी देखी और यह करीब 700 रुपए चढ़ गई. https://ibjarates.com के अनुसार चांदी का रेट 700 रुपए से ज्‍यादा की तेजी के साथ 82207 रुपए पर पहुंच गई।

Financial Changes in September - एलपीजी के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Gold-Silver Price Update:  मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई। शाम करीब 7 बजे ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान सोना 181 रुपए की तेजी के साथ 71940 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया। एक द‍िन पहले सोमवार को यह 71628 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी में भी 155 रुपए की तेजी आई और यह 83800 रुपए प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई। एक द‍िन पहले मंगलवार को यह 83645 रुपए क‍िलो पर बंद हुई थी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close