
GeM Portal purchase – जेम पोर्टल की खरीदारी में अनियमितताएं…दीपक बैज बोले – जांच हो
GeM Portal purchase -छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर जेम पोर्टल के जरिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
बैज का कहना है कि भाजपा सरकार बनने के बाद, सीएसआईडीसी के माध्यम से होने वाली पारंपरिक खरीदारी को रोक दिया गया और अब जेम पोर्टल के जरिए भ्रष्ट तरीके से सामान खरीदा जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि पोर्टल पर अब तक हुई सभी खरीदारी की जांच की जाए।
बैज ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से अब तक 87,873 करोड़ रुपए की खरीदारी (GeM Portal purchase) की जा चुकी है, जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आई हैं।
उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यापारियों की अनदेखी करते हुए, ज़्यादातर सामान बाहर के सप्लायरों से खरीदा गया। इसके अलावा, उन्होंने कुछ खरीदारी के उदाहरण भी दिए, जैसे कि 300 रुपए के जग को 32,000 रुपए में, 1 लाख की टीवी को 10 लाख रुपए में और 60 हजार की रोटी बनाने वाली मशीन को 8 लाख रुपए में खरीदा गया। इसी तरह 1,539 रुपए के ट्रैकसूट को 2,499 रुपए में खरीदा गया।
बैज ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जेम पोर्टल की इन खरीदारियों में लीपापोती कर रही है और एफआईआर दर्ज करने के बजाय मामलों को दबा रही है। उनका कहना है कि अगर इन सभी खरीदारियों का सोशल ऑडिट किया जाए, तो पूरी सिस्टम बेनकाब हो जाएगी और यह साबित हो जाएगा कि ज्यादातर सामान बाजार भाव से 10 से 100 गुना महंगा खरीदा गया।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि जेम पोर्टल की खरीदारी में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है और इसी कारण सरकार किसी भी घोटाले की जांच नहीं करवा रही।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है, जैसा कि बलौदाबाजार और रायपुर में देखा गया।
इस रिपोर्ट को जितना गहराई से पढ़ेंगे, उतना ही विष्णुदेव सरकार के कमीशन राज की सच्चाई सामने आएगी।
रोटी बनाने की मशीन में हुए घोटाले की जानकारी हमने पहले प्रेस के माध्यम से साझा की थी, और अब द रूरल प्रेस ने इस पर विस्तृत रिपोर्टिंग की है।छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/4CCfZvsVkL
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 28, 2025