Chhattisgarh
कर्मचारी संघ की मांग , तखतपुर बीईओ शुक्ला हटाए गए
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासक कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर ने पूर्व में संभा कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर तखतपुर बीईओ की योग्य को लेकर सवाल उठाए थे।
इसमें संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, सचिव किशोर शर्मा, प्रशांत कोन्हेर,तखतपुर के तहसील अध्यक्ष हिमाचल साहू ने बताया कि बीईओ जितेंद्र शुक्ला कनिष्ठ व्याख्याता हैं, जबकि विभाग में कई वरिष्ठ है।
इस संबंध में कमिश्नर बिलासपुर संभाग ने कलेक्टर बिलासपुर को पत्र भेजा था। कलेक्टर ने कनिष्ठ व्याख्याता को हटाकर हाई स्कूल बिरकोना के प्राचार्य कामेश्वर बैरागी को तखतपुर बीईओ का प्रभार सौंपा है।