
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए मेरिट सूची में सम्मिलित बच्चों को मिलेगा एक और अवसर
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय/रायगढ़/ एकलव्य आदिवासी विद्यालयों में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु मेरिट सूची में सम्मिलित बच्चों को एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे बच्चे 22 मई 2025 को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।
सहायक आयुक्त/ सचिव जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं हेतु जारी जिला स्तरीय मेरिट सूची के आधार पर एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु निर्धारित आरक्षण अनुसार कलेक्टोरेट कार्यालय के सृजन सभाकक्ष में गत दिवस जिले की बालक सूची सरल क्रमांक 1 से 170 तथा बालिका सूची सरल क्रमांक 1 से 170 तक एवं जिले के विशेष पिछड़े जनजाति का प्रवेश हेतु काउंसिलिंग किया गया, जिसमें कुल 300 बच्चे उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। जिसके तहत तीसरे चरण में राज्य में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज जिले के घरघोड़ा के अम्बेडकर चौक सामुदायिक भवन, धरमजयगढ़ के मंगल भवन नीचेपारा, किरोड़ीमल नगर के प्राथमिक शाला स्कूल रेलवे लाईन पारा एवं खरसिया के नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
घरघोड़ा के अंबेडकर चौक सामुदायिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 4 से 8 के वार्ड वार्डवासी एवं पार्षद शिविर में शामिल हुए। आयोजित शिविर में जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में प्राप्त कुल 43 आवेदनों में से 41 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही आयोजित शिविर में मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, जिनका यथासंभव निराकरण भी किया गया। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के मंगल भवन नीचेपारा, किरोड़ीमल नगर के प्राथमिक शाला स्कूल रेलवे लाईन पारा एवं खरसिया के नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी प्रदान की गई। मौके पर पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।