कलेक्टर जनदर्शन में नवीन धान खरीदी केन्द्र..शिक्षक, अनुकंपा नियुक्ति की आई मांग
कांकेर।कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए अग्रेषित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में वार्ड क्रमांक 15 पी.व्ही. 116 पखांजूर निवासी करूणा बढ़ाई ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग, पी.व्ही. 74 के ऋषभ राय ने पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम तुमसनार के श्री कोमरा द्वारा फाईनेंस कंपनी से ट्रक की वापसी, अनिता विश्वकर्मा ने जीवन यापन के लिए कमान एलाट कराने, चून्नूलाल भेड़िया द्वारा वाहन दुर्घटना से मकान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, हरिचन्द्र ने आगजनी होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की।
इसी तरह जनपद सदस्य द्वारा ग्राम डुमरपानी व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर पर पुलिया निर्माण कराने, ग्राम पुरी चारामा में भू-नक्शा में सुधार कराने सहित जाति प्रमाण पत्र बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, आवास की स्वीकृति, रोजगार एवं मुआवजा हेतु आवेदन के साथ विभिन्न मांग एवं शिकायत के आवेदन प्रस्तुत किये।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।